बदलेगा मोदी मंत्रिमंडल का चेहरा

June 07 2014


संसद के मानसून सत्र आरंभ होने से पहले मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल की संभावनाओं को बल मिले हैं, मोदी कैबिनेट का चेहरा-मोहरा अभी ठीक से आकार नहीं ले पाया है, कई हैवीवेट नेताओं के पास हल्के प्रभार हैं, कई हल्के नेताओं के पास भारी-भरकम मंत्रालय, कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त प्रभारों की झड़ी लगी है। सो, मंत्रिमंडल में संतुलन साधने की बाजीगरी को अंजाम दिया जा सकता है। कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं, कईयों से अतिरिक्त जिम्मेदारियां वापिस ली जा सकती है, कई नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, जैसे नितिन गडकरी की निगाहें रक्षा मंत्रालय पर टिकी हैं, गोपीनाथ मुंडे की एक दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद मोदी को एक पिछड़े व ग्रामीण चेहरे की तलाश हैं, रमेश बैंस, अनुराग ठाकुर, राजीव प्रताप रूढ़ी, दुष्यंत सिंह, जेपी नड्डा जैसे नेताओं की एक लंबी कतार है जो मोदी कैबिनेट में अपने लिए जगह चाहते हैं, पर इनके दावे का निर्धारण इस बात से होगा कि इन्होंने मोदी के दिल में अपने लिए कितनी जगह बना रखी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!