मोदी-भागवत बैठक

September 13 2015


दिल्ली चुनाव के उलट बिहार विधानसभा चुनाव में संघ के स्वयंसेवकों ने दिन-रात एक किया हुआ है। नई दिल्ली में चली तीन दिनों तक चली संघ की बैठक में मोदी समेत भाजपा के कई अन्य सीनियर मंत्रियों ने हिस्सा लिया। संघ और भाजपा की बैठक में भविश्य की रणनीति तय हुई, और यह भी तय हुआ कि मोदी सरकार क्रमवार तरीकों से से किन एजेंडों पर काम करेगी। छोटी टोली की बैठक में मोदी और मोहन भागवत की आमने-सामने बात हुई। सूत्र बताते हैं कि भागवत ने मोदी से पूछा कि आपकी सरकार राम मंदिर और यूनिफाॅॅर्म सिविल कोड पर क्या कर रही है? इस पर मोदी ने और वक्त मांगा तो भागवत का कहना था कि भाजपा सरकार का देखते-देखते डेढ़ वर्श का समय निकल गया, ऐसे में अगला एक वर्श हिंदू एजेंडा तय करने के लिए महत्त्वपूर्ण है, नहीं तो भाजपा यह खटराग अलापने लगेगी कि अगली बार सत्ता में आए तो इन एजेंडो पर काम करेंगे। मोदी ने फिर भी धैर्यपूर्वक भागवत की बातों को सुना और कहा कि ‘इन मुद्दों के लिए आपको मुझे कुछ समय और देना होगा।’ भागवत के पास मान जाने के सिवा और चारा भी क्या था?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!