तब दंग रह गईं सोनिया |
June 19 2017 |
शायद कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, सो दोस्तों और खासकर सहयोगी दलों के नजरिए में भी आमूल-चूल बदलाव नज़र आने लगा है। 10 जनपथ से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों सपा नेता नरेश अग्रवाल सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे, मामला राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम राय से विपक्ष के सर्वमान्य उम्मीदवार को तय करने का था। सूत्र बताते हैं कि बातों ही बातों में नरेश अग्रवाल ने सोनिया से बेधड़के यह कह डाला कि ’आपको रॉबर्ट वाड्रा का मामला जल्दी सुलझाना पड़ेगा, नहीं तो इससे न केवल कांग्रेस का नुकसान होगा, बल्कि यह सहयोगी दलों के लिए भी गले की हड्डी साबित होगा।’ कहते हैं नरेश अग्रवाल की इन बातों से सोनिया एकबारगी भौचक रह गईं, फिर भी उन्होंने खुद को संयत करते हुए कहा-’वी आर नॉट इन्वाल्व इन दैट, बट आइ विल सी’(इस मामले से हालांकि हमारा कोई लेना देना नहीं है, फिर भी मैं देखूंगी।) अग्रवाल के जाने बाद कहते हैं सोनिया ने अपने एक नजदीकी व्यक्ति से कहा-’जो लोग कल तक हमसे मिलने के लिए तरसते थे, देखो आज कैसे आंखें तरेर रहे हैं |
Feedback |