…और अंत में |
January 22 2017 |
कहते हैं पिता (मुलायम) पुत्र (अखिलेश) को एक कराने में अखिलेश के पुत्र (8-10 वर्षीय) अर्जुन की एक महती भूमिका रही, मुलायम का अर्जुन से एक बेहद खास लगाव है, उसके बगैर वह रह नहीं पाते हैं, अपने पुत्र से मेल मिलाप के बाद मुलायम ने अपने पसंद के मट्ठे वाले आलू, घुईयां (अरबी) और कद्दू की सब्जी का जमकर लुत्फ उठाया। इन दिनों वे अखिलेश को अतिरिक्त सियासी ज्ञान भी दे रहे हैं और अपने पोते अर्जुन को अतिरेक स्नेह भी। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |