दिल्ली से गिला, यूपी में शीला

April 26 2016


दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित एक नए सियासी अवतार के लिए तैयार हैं, अगर कांग्रेस में सब कुछ इसी योजनाबद्द तरीके से चला और रणनीतिकार प्रशांत किशोर की यूं ही सुनी जाती रही तो फिर शीला दीक्षित को 2017 के यूपी चुनाव के लिए कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है। किशोर का फार्मूला है कि यूपी में कांग्रेस ब्राह्मण, ठाकुर व मुस्लिम समीकरण पर अमल करे, जिसके तहत अगर शीला का ब्राह्मण चेहरा प्रोजेक्ट होता है तो फिर किसी क्षत्रिय को प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख बनाया जा सकता है और किसी मुस्लिम को विधानमंडल दल का नेता। सूत्र बताते हैं कि शीला दीक्षित को उनकी नई राजनैतिक पारी के लिए तैयार करने में उनके पुत्र संदीप दीक्षित की एक महती भूमिका रही। जिनको लगता है कि दिल्ली में आप पार्टी के अभ्युदय के बाद इन वर्षों ने शायद ही कांग्रेस के लिए कोई स्कोप बचा है, चुनांचे संदीप अपनी आगे की राजनीति के लिए यूपी में अपने लिए जमीन तलाश कर रहे हैं और 2019 का चुनाव वे यूपी की किसी ब्राह्मण बहुल सीट से लड़ सकते हैं, उनकी मां भी पूर्व में एक दफे कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!