तेरा क्या होगा महबूबा? |
January 25 2016 |
मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति अजीब पेंचोखम में फंस गई है, महबूबा मुफ्ती की भाजपा से पुराना खटराग है, भाजपा के लोगों को भी महबूबा फूटी आंख नहीं सुहाती। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों महबूबा की मुलाकात कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं से हुई, कांग्रेस चाहती है कि बिहार की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में भी एंटी बीजेपी फ्रंट बने और इस कड़ी में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस मिल कर वहां सरकार बना ले, पर इस पूरे मामले में एक पेंच है, और वह पेंच यह है कि पूरे जम्मू क्षेत्र में भाजपा का कब्जा है, जहां से भाजपा के विधायक चुनकर आए हैं, चुनांचे भाजपा को बाहर रखकर अगर वहां किसी सरकार का गठन होता है तो पूरे जम्मू क्षेत्र की अनदेखी हो जाएगी और श्रीनगर के लिए ऐसी कोई सरकार चला पाना आसान नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर भाजपा की रणनीति बेहद साफ है, वह चाहती है कि राष्ट्रपति शासन को यहां लंबा खींचा जाए और इसके बाद राज्य में फ्रेश चुनाव करा दिए जाए। वैसे भी गवर्नर वोरा इन दिनों भगवा राग गाने में पारंगत हो गए हैं, सो भाजपा को राष्ट्रपति शासन से कोई गुरेज नहीं। भाजपा यह भी जानती है कि स्वयं पीडीपी के अंदर महबूबा का काफी विरोध है, जैसे-जैसे वक्त गुजरेगा पीडीपी में बगावत के आसार तेज होने की उम्मीद है, अगर ऐसा होता है तो फिर महबूबा आसानी से घुटनों पर आ सकती हैं और भगवा महत्त्वाकांक्षाओं के समक्ष आत्म समर्पण कर सकती हैं। |
Feedback |