बाबूलाल व शाह मिले |
April 17 2017 |
पिछले सप्ताह बंगाल के बड़े उद्योगपति (जिनका झारखंड बिहार में अपना दैनिक अखबार भी है) ने अपनी पहल से पूर्व भाजपाई और झारखंड के एक बड़े नेता बाबूलाल मरांडी की भाजपाध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करवाई। सूत्र बताते हैं कि राजनीति की कहीं गहरी परख रखने वाले शाह ने मरांडी से कहा कि ’आपके सारे विधायक इधर-उधर भाग रहे हैं, इससे बेहतर है कि आप अपनी पार्टी का विलय भाजपा में कर दें। हम आपसे सीएम पद का तो वादा नहीं कर सकते हैं, पर आपको राज्यसभा में लेकर आएंगे और केंद्र में मंत्री बनाएंगे।’ मुलाकात अच्छी रही, कहते हैं मरांडी ने इस प्रस्ताव पर सोचने के लिए वक्त मांगा और वे वापिस रांची जाने के लिए फ्लाईट में बैठ गए। फ्लाईट में बाबूलाल की साथ की सीट पर एक उद्योगपति विराजमान था, जिनके कांग्रेस में सीधे राहुल गांधी से तार जुड़े हैं, उन्होंने मरांडी से कहा कि ’भाजपा ने अभी तक आपके साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया है सो आप कांग्रेस में आ जाइए, मैं आपकी मुलाकात सीधे राहुल जी से कराता हूं।’ बाबूलाल ने हाथ जोड़े, ऊपर वाले का स्मरण किया और स्वगत कथन में कहा-’प्रभु, जब देते हो तो, छप्पड़ फाड़ के देते हो।’ |
Feedback |