ममता की नाराज़गी |
May 11 2016 |
टीवी न्यूज के एक स्वघोशित रॉबिन हुड संपादक पिछले दिनों पश्चिम बंगाल बंगाल चुनाव को कवर करने कोलकाता पहुंचे, जहां उनका ममता बनर्जी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी होना था, दीदी के साथ उनका डिनर और इंटरव्यू पहले से तय था। सुबह ये जनाब कोलकाता उतरे तो सीधे आनंद बाजार समूह के मालिक अवीक सरकार के यहां जा पहुंचे, क्योंकि पहले वे इसी ग्रुप के अखबार ‘द् टेलीग्राफ‘ के लिए काम कर चुके थे, सरकार के साथ ही इन्होंने लंच किया और शाम की चाय के साथ उनके साथ ही गप्पें लड़ाते रहे। जब यह खबर दीदी को लगी तो वह एक पल में आग-वबूला हो गईं, क्योंकि अवीक सरकार व आनंद बाजार समूह के साथ दीदी का छत्तीस का आंकड़ा है। अचानक से इस पत्रकार को दीदी के यहां से फोन आया और उन्हें इत्तला दी गई कि ममता के साथ उनकी मीटिंग कैंसिल हो गई है। पत्रकार महोदय ने फौरन दीदी को फोन लगाया और उनसे अर्भ्यथना की कि सिर्फ उनसे मिलने वे दिल्ली से यहां आए हैं। सूत्र बताते हैं कि गुस्से में लाल-पीली होती दीदी ने तब इन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और इन्हें याद दिलाया कि जब ये सांसदों के खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे थे तो इनकी बंगाली पत्नी के अनुरोध पर दीदी ने उनका किस हद तक साथ दिया था, और आज ये दीदी के विरोधियों के साथ उठ बैठ रहे हैं? |
Feedback |