राजनाथ से नाराज ममता |
July 26 2014 |
अब सवाल उठता है कि दीदी ने अपने प्रिय राजनाथ के फोन-कॉल्स का जवाब देना जरूरी क्यों नहीं समझा? दीदी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि दीदी इन दिनों राजनाथ से नाराज चल रही थीं, दरअसल बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था और बतौर गृह मंत्री सक्रियता दिखाते हुए राजनाथ ने बंगाल की दीदी सरकार से इस पर जवाब मांग लिया था। सो दीदी इस पर बेतरह उखड़ गईं, जबकि स्वयं एनडीए सरकार का रूख दीदी को लेकर किंचित नरम नहीं है, क्योंकि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी राज्य के बहुचर्चित चिटफंड सारदा घोटाले की जांच सीबीआई से करवाना चाहते हैं, जिसकी आंच दीदी और उनके कई करीबियों तक पहुंच सकती है। फिलहाल राजनाथ ने दीदी से दोस्ती दिखाते हुए इस फाइल को ठंडे बस्ते में डाल रखा है, पर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी? |
Feedback |