…और अंत में |
August 14 2016 |
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि आप के दोनों बागी सांसदों की मुलाकात पिछले दिनों प्रधानमंत्री से हुई। कहते हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव में इन दोनों सांसदों ने कमल के प्रस्फुटन में मदद देने का भरोसा जताया था। यह भी तय हुआ था कि ये दोनों सांसद भी अंदरखाने से आप कैडर में सेंध लगाने की भी कोशिश करेंगे। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद शाम को इनमें से एक आप सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी से मिलने जब कुछ पत्रकार उनके घर पहुंचे तो डॉ. गांधी ने पीएम से हुई मुलाकात और पूरी बातों का ब्यौरा जस के तस अपने मुंहलगे उन पत्रकारों के समक्ष उद्घाटित कर दिया। जब यह ख़बर भाजपा हाईकमान को लगी तो उसने फौरन अपने कैडर को सचेत करते हुए कहा कि वे डॉ. गांधी से एक दूरी बना कर रखें। |
Feedback |