कांग्रेसी कदमताल करता लोकपाल

February 08 2014


लोकपाल कौन बनेगा? इसको लेकर कांग्रेस की दिलचस्पी समझ आ रही है, कांग्रेसनीत यूपीए सरकार नए लोकपाल को नियुक्त करने की जल्दी में है, और जल्दी भी इस कदर है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की आपत्तियों पर भी उसे कान धरने की फुरसत नहीं, लोकपाल की नियुक्ति को लेकर 3 फरवरी को मीटिंग हो गई, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, स्पीकर लोकसभा, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस मौजूद थे, सुषमा स्वराज की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए पी.पी.राव का नाम फाइनल कर दिया गया, ये राव वही हैं जो गांधी परिवार के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं, राव के नाम पर मुहर लगने के लिए फाइल राष्टï्रपति महोदय के पास भेज दी गई, पर इतने दिन गुज़र जाने के बावजूद पी.पी.राव का नाम राष्टï्रपति द्वारा अनुमोदित नहीं हो पाया है, मगर क्यों? इस देरी की वजह क्या है? यह सवाल बड़े दूर की कौड़ी है। वैसे भी कोलगेट, 2जी, अगस्टा वेस्टलैंड, हाईवे स्कैम जैसे घोटालों की पर्दागिरी के लिए किसी कांग्रेस-समर्थक लोकपाल का आना बेहद जरूरी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!