…और अंत में

December 08 2013


जस्टिस ए.के.गांगुली के लिए चुनौतियां कहीं ज्यादा बड़ी हैं, आखिर क्यों सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा लगा कि जस्टिस गांगुली के ऊपर ‘प्राइमाफेसी’ बनता है, क्योंकि उस पीडि़त इंटर्न की शिकायत में दो अन्य लड़कियों की शिकायत भी शामिल हैं, सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा जज साहिब के ऊपर एक अन्य लडक़ी ने भी और अलग से शिकायत दर्ज करवा रखी है यानी कानून को अभी और भी काम करना है। (एनटीआई) द्दशह्यह्यद्बश्चद्दह्वह्म्ह्व.द्बठ्ठ

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!