दो राहे पर कुशवाहा

August 18 2017


सूत्र बताते हैं कि जब से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उपेंद्र कुशवाहा से यह कहा गया है कि वे अपने दल का विलय भाजपा में कर लें, तब से वे बेहद उखड़े-उखड़े हैं और समझा जाता है कि वे कभी भी एनडीए से नाता तोड़ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कुशवाहा को जानने वाले दावा कर रहे हैं कि 2019 के आम चुनाव में वे कांग्रेस, लालू व बागी शरद गुट से गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। कुशवाहा को भरोसा है कि बिहार में 10 फीसदी कुशवाहा, 16 फीसदी यादव, 3-4 फीसदी मांझी, 18-19 फीसदी मुसलमान मिलकर एक जबर्दस्त जिताऊ समीकरण बना सकते हैं और यह समीकरण भाजपा व नीतीश गठबंधन को नाको चने चबवा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!