चार्टर्ड विमान से केजरीवाल उड़ान

March 09 2014


‘आप’ पार्टी के खास मुखिया अरविन्द केजरीवाल के रंग-ढंग बदल गए हैं, अब तो वे बड़ी सियासी पार्टियों के बड़े नेताओं की तरह आचरण करने लगे हैं, अपने 3 दिनों के विवादास्पद गुजरात दौरे के बाद वे शुक्रवार को नई दिल्ली में आहूत इंडिया टुडे कांक्लेव में भाग लेने दिल्ली पधारे थे, इस कांक्लेव में बोलने के बाद वे शुक्रवार को ही रैलीगेयर के एक चार्टर्ड विमान से जयपुर के लिए उड़ गए, जब उनसे पूछा गया कि चार्टर्ड विमान के भुगतान के लिए ‘आप’ पार्टी के पास पैसा कहां से आ गया तो, केजरीवाल ने बेहद मासूमियत से जवाब दिया कि ‘इस विशेष विमान का खर्चा उनके आयोजकों ने उठाया है’, जब आयोजकों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘एक सुविचारित चुप्पी का आवरण ओढ़ लिया।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!