केजरी को तौकीर का साथ |
March 09 2014 |
अरविन्द केजरीवाल भी नई सियासी कसरतों को आजमा रहे हैं, उन्हें लगता है कि अगर यूपी जैसे राज्य में पार्टी का टेंट-तंबू जमाना है तो वहां मुस्लिम मतदाताओं को पटाना जरूरी है, इस ख्याल से वे फिर से विवादित मौलाना तौकीर रज़ा की शरण में चले गए हैं, ख्याल रहे कि ये वही तौकीर रज़ा हैं जो तस्लीमा नसरीन के सिर काटने वाले फतवे से चर्चित हुए थे, वैसे तो तौकीर रज़ा ने अपनी पार्टी भी बना रखी है, पर उनकी पार्टी इस बार के चुनाव में सक्रिय नहीं है, सो वे ‘आप’ जैसी किसी पार्टी का साथ देने के लिए स्वतंत्र हैं, सो केजरीवाल भी जैसे इसी मौके को लपकना चाहते हैं। |
Feedback |