कर्नाटक चुनाव के चुनावी नतीजे

May 28 2023


कर्नाटक में चुनाव प्रचार के वक्त से ही जैसी तस्वीर उभर रही थी चुनावी नतीजे भी इससे मिलते-जुलते ही आए। कल्याण कर्नाटक, कित्तूर और दक्षिण कर्नाटक में आशा के अनुरूप ही कांग्रेस ने मैदान मार लिया। भाजपा कोस्टल कर्नाटक और बेंगलुरू में कमल खिलाने में कामयाब रही। जेडीएस के गढ़ में ही कई जगह सेंध लग गई। यह भी लगा कि भाजपा अपने विकास कार्यों को गिनाने के बजाए कांग्रेस के बुने जाल में फंस गई, सो जायज मुद्दों को उठाने के बजाए उसने बजरंग बली का गदा उठा लिया। दरअसल, कांग्रेस का मेनिफेस्टो तय करते समय इस बात पर सहमति बनी थी कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर समाज को बांटने वाले संगठनों पर बैन लगाएगी। लेकिन मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन जी परमेश्वरा ने जानबूझ कर इसमें बजरंग दल और पीएफआई का नाम डलवा दिया, जिससे भाजपा ’बजरंग बली’ के मुद्दे में उलझ कर रह जाए और हुआ भी यही।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!