ठंडे बस्ते में कनिष्क सिंह |
August 09 2015 |
क्या कनिष्क को गांधी परिवार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है? इन दिनों कनिश्क राहुल निवास की बजाए अपना ज्यादातर वक्त जवाहर भवन में काट रहे हैं, हालांकि उन्हें यदा-कदा प्रियंका गांधी के लिए काम करते भी देखा जा सकता है, पर प्रियंका के आॅफिस में सबसे सक्रिय प्रीति सहाय हैं जो प्रियंका से मिलने को इच्छुक लोगों के लिए मुलाकात का वक्त भी तय करती हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों गांधी परिवार के दो पुराने वफादार बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी से एक लिस्ट के साथ मिले, समझा जाता है कि इन दोनों नेताओं के पास वैसे लोगों, उद्योगपतियों और बिल्डरों की गिनती थी, जिनसे किसी न किसी भांति कनिष्क और उनके भाई षषांक लाभान्वित हुए थे। इन दोनों नेताओं ने सोनिया से शिकायत लगाई कि कनिष्क ने केंद्र व राज्यों में कांगे्रस के शासन के दौरान सत्ता का बेजा लाभ उठाया है। सोनिया ने इन दोनों वफादारों की बात गंभीरतापूर्वक सुनी और कहा-’मैंने आपकी बातें नोट कर ली है, पर अभी हमें अपनों से नहीं, दूसरों से लड़ना है’, पर इसके बाद से लगातार कनिष्क को कांग्रेस व राहुल के अहम मामलों से अलग रखा गया है, चूंकि कनिष्क पिछले काफी समय से राहुल के राजदार रहे हैं, चुनांचे उनसे एकदम से किनारा कर पाना गांधी परिवार के लिए आसान नहीं होगा। |
Feedback |