चूक गई अर्चना |
June 21 2014 |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की करीबी अर्चना डालमिया ने तेलगांना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव की पुत्री के मार्फत अपने राज्यसभा में आने का रास्ता प्रशस्त कर लिया था, वहीं अर्चना के बहनोई अमिताभ आधार जो कि सपा के कोषाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपनी राज्यसभा के लिए टीआरएस प्रमुख से आश्वासन भी पा लिया था, पर ऐन वक्त वे मौके से चूक गए, मौका तो अर्चना डालमिया भी चूक गई हैं। |
Feedback |