बदल गए जिंदल

June 07 2014


नारें बदलती हैं तो नाारे बदल जाते हैं और सत्ता बदलती है तो सारे बदल जाते हैं, यह कहावत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी क्या खूब चरितार्थ हो रही है, नहीं तो राहुल के लिए नवीन जिंदल जिस तरह पलक पांवड़े बिछाए रखते थे और राहुल देश भर में कहीं भी दौरे पर जाते तो वह जिंदल के चार्टर्ड विमान की भी सेवाएं लेते रहे थे, पर अभी पिछले दिनों जब राहुल के ऑफिस ने जिंदल के विमानन के काम देखने वाले विवेक मित्तल से संपर्क साध उनसे राहुल के लिए एयरक्राफ्ट मांगा तो कथित तौर पर राहुल के ऑफिस को बताया गया कि जिंदल ने अपने सभी जहाज कमर्शियल लीा पर दे दिए हैं सो, वे इसे राहुल के लिए उपलब्ध कराने में असक्षम हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!