जेठमलानी की नाराजगी |
April 10 2017 |
आप से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र के हवाले से खबर मिली है कि अरुण जेटली के खिलाफ मानहानि के केस में अरविन्द केजरीवाल की पैरवी करने वाले मशहूर क्रिमिनल वकील राम जेठमलानी ने केजरीवाल से एक छोटा-सा फेवर मांगा था, दरअसल राम जेठमलानी अपने एक खास वफादार को दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आप का टिकट दिलवाना चाहते थे। इस बाबत जब उन्होंने केजरीवाल से बात की थी तो केजरीवाल ने इस पर हामी भी भरी थी। कहते हैं यह बात केजरीवाल के दिमाग से निकल गई या फिर उन्होंने जेठमलानी के निवेदन को नजरअंदाज कर दिया और उस व्यक्ति को निगम चुनाव में टिकट नहीं मिल पाया। सूत्र बताते हैं कि इस बात से आहत होकर जेठमलानी ने केजरीवाल को अपना बिल भेज दिया और यह बिल किसी प्रकार मीडिया में लीक भी हो गया। |
Feedback |