जया के बोल बच्चन |
December 29 2014 |
जनता परिवार अभी एक हुआ भी नहीं और इन पार्टियों के अंदर विरोध के स्वर शनै: शनै: मुखर होने लगे हैं, सपा नेताओं का एक बड़ा वर्ग है जो यह चाहता है कि लालू, नीतीश, चौटाला, देवेगौड़ा आदि की पार्टियों का विलय कर जो एक नई पार्टी बने उसका चुनाव चिन्ह साइकिल हो, पर लालू-नीतीश जैसे खांटी समाजवादी इस साइकिल की सवारी को राजी नहीं, वे कोई नया चुनाव चिन्ह चाहते हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के दर्जन भर राज्यसभा सांसदों का जमावड़ा जया बच्चन की अगुवाई में नई दिल्ली के पंचतारा होटल ओबरॉय में जुटा, नरेश अग्रवाल, रामगोपाल यादव सहित ये तमाम सांसद होटल के टेरिस फ्लोर पर अवस्थित एक चाइनीज रेस्तरां में डिनर का लुत्फ उठाते देखे गए, डिनर का मैन्यू भले ही चाइनीज रहा हो, वैचारिक एका का मैन्यू खालिस समाजवादी था, इन सांसदों ने एकमत से इस प्रस्ताव का सहमति की मुहर लगाई कि बगैर साइकिल जनता परिवार के मिलन की डगर है मुश्किल। |
Feedback |