जया पर उमड़ी ममता

February 26 2018


245 सदस्यों वाले राज्यसभा से इस अप्रैल कोई 59 सदस्यों की मियाद खत्म होने वाली है, वे रिटायर हो जाएंगे और अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को फिर से परवान चढ़ाएंगे। सबसे ज्यादा दमखम के साथ भाजपा ऊपरी सदन में वापसी करेगी तो सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ेगा। पर इन तमाम सियासी दांव-पेंचों के बावजूद सपा के तीन नेता ऐसे हैं जो भरोसे से कह रहे हैं कि सदन में उनकी वापसी होगा। दावा यही नरेश अग्रवाल भी कर रहे हैं और सपा के ही किरणमयी नंदा भी। नरेश अग्रवाल पाला बदल कर मुलायम खेमे से अखिलेश के खेमे में आ गए हैं। रिटायर तो सपा की जया बच्चन भी हो रही हैं, पर सुना जा रहा है कि इस दफे वो यूपी से नहीं बल्कि बंगाल से राज्यसभा में आएंगी। और इस बाबत उन्हें ममता दीदी से पूर्ण आश्वासन भी प्राप्त हो चुका है। तृणमूल वाले भी जया बच्चन को एक ’बंगाली आयकन’ बताने से पीछे नहीं हट रहे, और सूत्र बताते हैं कि जया व ममता की पिछले दरवाजे से सारी बात भी हो चुकी है। भाजपा के 8 केंद्रीय मंत्रियों की राज्यसभा की अवधि भी इस अप्रैल में समाप्त हो रही है, सो इनमें से ज्यादातर की पुनर्वापसी होगी, सूत्र बताते हैं कि शाह की ओर से और जिन लोगों को राज्यसभा का आश्वासन प्राप्त हुआ है उनमें से एक राजनाथ सिंह के राजनैतिक सलाहकार और उनके ज्योतिश सुधांशु त्रिवेदी हैं तो दूसरा नाम शाजिया इल्मी का सुना जा रहा है, जो ऊपरी सदन में आप के संजय सिंह की बोलती बंद कराने का माद्दा रखती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!