जेतली का लंच |
June 15 2014 |
अरुण जेतली भले ही इस सरकार के सबसे ताकतवर मंत्रियों में शुमार होते हों, पर हालिया दिनों में उनकी बात-व्यवहार में एक साफ फर्क को महसूस किया जा सकता है। पिछले दिनों सदन के विशेष सत्र के दौरान संसद में नेता विपक्ष वाला उनका कमरा लंच टाइम में सदा खचाखच भरा रहता था। उनकी नई मिलन सारिता के कायल लोगों का बड़ा जमावड़ा उनके पास जुटता रहा, जिसमें सांसदों के अलावा पक्ष-प्रतिपक्ष के नेतागण और पत्रकारों के एक बड़े फौज को भी उनके लंच टेबल पर देखा जा सकता था। एक मंझे होस्ट की मानिंद जेतली पुरानी दिल्ली की बेड़मी-आलू की सब्जी, इमरती-गुलाब जामुन जैसे आइटम लगभग रोज ही मंगाते रहे और मेहमान उनकी इस आवभगत के कायल होते रहे। और जेतली के हर लंच में उपस्थित लोगों की तादाद कभी 50 से कम नहीं रही। |
Feedback |