जेल से नहीं, बेल से डर लगता है साहब !

January 28 2018


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सबसे महती चुनौती राज्य में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने की है। चुनांचे हालिया दिनों में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर अपने एक पसंदीदा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह की नियुक्ति को लेकर वे सीधे पीएमओ से भी भीड़ गए। दरअसल ओपी सिंह सीआईएसएफ के डीजी थे और योगी ने जब उन्हें राज्य का अगला डीजी बनाने की घोषणा की तो होम मिनिस्ट्री और पीएमओ की ओर से अडंगा आ गया, योगी से कहा गया कि वे इस पद के लिए दूसरे व्यक्ति यानी अंजनी कुमार सिंह का चुनाव कर लें पर योगी नहीं माने और उन्होंने सीधे पीएम से बात कर ओपी सिंह के नाम को हरी झंडी दिलवा दी। अब यूपी में माहौल कुछ ऐसा बना है कि वहां के दुर्दांत अपराधियों को जेल से नहीं बेल से डर लगने लगा है। सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ समय में यूपी के विभिन्न जेलों में बंद तकरीबन 700 अपराधियों ने अपनी बेल याचिका निरस्त करवा ली है, चूंकि बाहर आने से उन्हें डर लग रहा है। सूत्रों की माने तो योगी सरकार के सत्ता में काबिज होने के 9 महीने के अंदर कोई एक हजार बदमाशों के एनकाउंटर हो चुके हैं। यह क्रम लगातार जारी है, योगी प्रशासन पहले राज्य में बड़े अपराधों पर अंकुश लगाना चाहता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!