हरियाणा में जिंदल बनाम चंद्रा

June 12 2016


‘ज़ी’ के सर्वेसर्वा और नरेंद्र मोदी के खास विश्वासपात्रों में शुमार होने वाले सुभाष चंद्रा के लिए राज्यसभा की राह मुश्किल बनाने में नवीन जिंदल की सबसे महती भूमिका बताई जाती है, सूत्र बताते हैं कि चंद्रा को प्रधानमंत्री राज्यसभा के लिए मनोनीत करना चाहते थे, पर इस बारे में महामहिम की राय कुछ अलग थी, सो तय हुआ कि चंद्रा को उनके गृह राज्य हरियाणा से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा में ले आया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि चंद्रा की भूपिंदर सिंह हुड्डा से भी इस बारे में बातचीत हो चुकी थी, इस बीच नवीन जिंदल भागे-भागे सोनिया दरबार में पहुंचे और उनसे गुहार लगाई कि अगर हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों के लिए ‘व्हिप’ जारी नहीं हुआ तो वहां चंद्रा के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग हो सकती है, वहीं इनेलोद के समर्थन से चंद्रा को चुनौती देने के लिए मैदान में उतरे आर के आनंद को समर्थन देने के लिए कई कांग्रेसी विधायक तैयार नहीं हो रहे थे, तो नवीन जिंदल को उनसे कुछ बड़े वादे करने पड़े।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!