तुषार मेहता नए अटॉर्नी जनरल?

November 02 2016


न्यायपालिका की केंद्र सरकार के प्रति बदली भाव-भंगिमाओं को देखते हुए मोदी व शाह की जोड़ी देश के अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी को और मोहलत दिए जाने की पक्षधर नहीं। सनद रहे कि वित्त मंत्री अरूण जेटली के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले रोहतगी का टर्म 18 जून 2017 को समाप्त हो रहा है। अब तो यह भी सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं कि क्या वे अपना टर्म पूरा कर पाएंगे? सूत्रों की मानें तो मुकुल रोहतगी से केंद्र सरकार की जितनी अपेक्षाएं थीं उस पर वे खरे नहीं उतर पाए हैं। सो, अमित शाह ने तुरूप का पत्ता चलते हुए तुषार मेहता का नाम आगे किया है जो पूर्व में गुजरात के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं और फिलवक्त वे सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सॉलिसीटर जनरल के पद पर तैनात हैं। मेहता का गुजरात कनेक्षन उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खोल रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!