क्या नई राह तलाश रहे हैं नीतीश?

April 07 2023


सीबीआई और ईडी का शिकंजा जैसे-जैसे तेजस्वी यादव पर कसता जा रहा है, गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जो राह वह पीछे छोड़ आए थे, चोरी छुपे अब वे उन राहों को तकने लगे हैं। सो, नवरात्रि के पूजा के मौके पर एक रोज वे भाजपा नेता और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले संजय मयूख के घर जा पहुंचे, पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच आगे की राजनीति को लेकर बेहद गूढ़ बातचीत भी हुई। इसके कुछ दिन बाद नीतीश कथित तौर पर एक भाजपा थिंकटैंक से भी मिले। सूत्रों की मानें तो ईडी ने राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने का पूरा प्लॉन बनाया हुआ था, पर इत्तफाक से उस वक्त बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा था और तेजस्वी की गर्भवती पत्नी से ईडी की पूछताछ बिहार में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था, सो ईडी और सीबीआई को तब बैकफुट पर आना पड़ा था, पर जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि तेजस्वी को अगले माह यानी मई में गिरफ्तार किए जाने की पूरी संभावना है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!