इंडिया का रूस- कनेक्शन |
April 08 2016 |
प्रधानमंत्री की अपील ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और अब इंफ्रास्ट्रचर और पॉवर सेक्टर में बड़े विदेशी निवेशक भारत का रूख करने लगे हैं। सोलर, हाइड्रो पॉवर और सड़क निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाली रूस की एक बड़ी कंपनी बीजीएस लिमिटेड व कुरलैंड जीएमबीएच अरबों डॉलर के निवेश का प्रस्ताव लेकर भारत आ रही है। इस कंपनी के कर्त्ताधर्त्ता 25 और 26 मार्च को भारत पहुंचे हैं और इनकी योजना 2 अप्रैल तक भारत में रहने की है। इस दरम्यान ये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराश्ट्र, यूपी व बिहार के मुख्यमंत्री से भी मिलने वाले हैं। बिहार में यह कंपनी एक बड़े हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रही है, सूत्र बताते हैं कि यह कंपनी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भांजे की है जिनका पूरे यूरोप में बड़ा कारोबार फैला है। |
Feedback |