विजिलेंस कमिश्नर की रेस में |
January 25 2014 |
देश के नए विजिलेंस कमिश्नर को लेकर माथा-पच्ची जारी है, डीओपीटी ने कुछ शॉर्ट लिस्ट कर लिए थे, और यह सूची प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री नारायणसामी को पहले ही सौंप दी गई थी, नारायणसामी इस लिस्ट को लेकर प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करने ही वाले थे कि अचानक से उनकी पत्नी के निधन की दुखद $खबर आ गई, सामी को आनन-फानन में पुद्दुचेरी रवाना होना पड़ा, अब वे इस शुक्रवार को ही लौटकर दिल्ली आए हैं, सो अब आज-कल में कभी भी यह मीटिंग हो सकती है और नए विजिलेंस कमिश्नर के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है, जो अधिकारी गण विजिलेंस कमिश्नर बनने की रेस में शामिल हैं वे हैं यूटी कैडर के 1977 बैच के आइपीएस अजय चड्ढïा, 1975 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस राजीव कुमार, कानून सचिव पी.के.मल्होत्रा, मध्य प्रदेश कैडर के 1975 बैच के आइएएस अंशु वैश्य, गुजरात कैडर के 1975 बैच के आइएएस डी.के.सीकरी। सनद रहे कि विजिलेंस कमिश्नर के चयन के लिए गठित सेलेक्शन पैनल में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सीवीसी, नेता प्रतिपक्ष शामिल रहते हैं। |
Feedback |