लोकपाल की रेस में |
January 05 2014 |
इस साल सुप्रीम कोर्ट के 11 जज़ रिटायर होने वाले हैं, साथ ही दो चीफ जस्टिस भी सेवा निवृत्त होने वाले हैं, चीफ जस्टिस पी. सथशिवम इस साल अप्रैल में रिटायर हो जाएंगे, उनकी जगह जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा लेंगे, जो महज तीन महीने बाद यानी अगस्त में रिटायर हो जाएंगे, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का जिम्मा जस्टिस एच.एल. दत्तु के पास होगा। सो, इन रिटायर्ड जज़गणों में लोकपाल बनने और इसके पैनल में शामिल होने की होड़ रहेगी। |
Feedback |