…और अंत में |
March 08 2015 |
अमित शाह को बंगाल और बाबुल सुप्रियो से बहुत उम्मीदें हैं, सुप्रियो इन दिनों पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में घूम-घूमकर भगवा अलख जगाने की कोशिश कर रहे हैं, अपनी तारीफ भी वे अजीबो गरीब अंदाज में करते हैं और मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों से कहते हैं कि उनके लिए वे बाबुल नहीं, अब्दुल सुप्रियो हैं। |
Feedback |