जेटली की तारीफ में |
July 20 2015 |
नरेंद्र मोदी ने भले ही प्रधानमंत्री पद का सफर तय कर लिया हो, पर उनके अंदर विरोधी नेता का सुर जब-तब जग ही जाता है और वे गांधी परिवार पर सीधा हमला करने के लोभ से बच नहीं पाते हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री अरुण जेटली के ष्वसुर व कांगे्रसी नेता गिरधारी लाल डोगरा की जन्म षताब्दी वर्श मनाने के सिलसिले में जम्मू में थे। मोदी ने कहा कि ’उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि बतौर वित्त मंत्री डोगरा साहब ने 26 बजट पेष किए, पर जेटली समेत उन्होंने अपने किसी परिवार के सदस्य को कभी कोई फायदा नहीं पहुंचाया, वहीं आज तो हम जानते हैं कि दामादों के कारण क्या-क्या बातें होती है।’ सबको मालूम था कि मोदी का सीधा निषाना गांधी परिवार के दामाद राॅबर्ट वाड्रा की ओर है, पर मंच पर मौजूद दो प्रमुख कांग्रेसी नेता डा. कर्ण सिंह और गुलामनबी आजाद इस बाबत चुप्पी साध गए। |
Feedback |