एक हसीना और भगवा नेता को आया पसीना

June 05 2016


एक हाई प्रोफाइल ‘लीगल फिक्सर‘ जो नई दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी इलाके में रहते हैं, वे अपना परिवार छोड़ कर जिस महिला के साथ ‘लिव-इन’में रह रहे हैं, उस महिला के भी दो बच्चे हैं। इस व्यक्ति और इनकी ‘लिव-इन पार्टनर’ के दिल्ली के कई बड़े नेताओं व कानूनी आकाओं से गहरे नजदीकी रिश्ते हैं। ईडी पिछले तीन महीनों से इस जोड़े पर कड़ी निगाहें रख रहा था। ईडी ने जब मौजूद सबूतों, फोन डिटेल्स व अन्य जानकारियों को खंगाला तो पता चला कि इस महिला के भाजपा के एक अल्पसंख्यक नेता से गहरे नजदीकी रिश्ते हैं, इन दोनों के फोन रिकार्ड में जांच एजेंसियों को कई हैरान- परेशान करने वाले खुलासे मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि ईडी भाजपा नेता और इस हसीन महिला के अंतरंग रिश्तों की दास्तां खंगालने में जुटा है, अगर सर्वशक्तिमान ने चाहा तो भाजपा की अंदरूनी सियासत में एक बड़ा भूचाल आ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!