नहीं मिल रहा स्नूपगेट पर जांच कमीशन का अगुआ

January 25 2014


‘स्नूपगेट’ पर जांच कमीशन बनाने व मोदी को घेरने की केंद्र सरकार की मंशाओं पर घड़ों पानी फिर गया लगता है, इस बात से कांग्रेस हाईकमान भी खासा परेशान है कि कोई भी रिटायर जज आखिरकार क्यों नहीं इस जांच कमीशन की अगुवाई के लिए तैयार हो रहा है, इस जांच कमीशन की अध्यक्षता के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर का नाम फाइनल किया था, सूत्र बताते हैं कि जब जस्टिस कबीर इस कमीशन की अध्यक्षता के लिए तैयार नहीं हुए तो फिर केंद्र सरकार की ओर से जस्टिस एच.एस.बेदी और जस्टिस दीपक वर्मा से संपर्क साधा गया, पर इन दोनों जज महोदयों ने भी साफ-साफ मना कर दिया, यानी कांग्रेस सरकार की एक अदद जज की तलाश अब भी जारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!