हम आपके हैं कौन |
March 30 2014 |
आम आदमी पार्टी के अदï्भुत अभ्युदय के बुनियादी उसूलों में यह शामिल था कि पार्टी राजनीति में वंशवाद व भाई-भतीजावाद का मुखर विरोध करेगी। पर इस दफे जिस तरह ‘आप’ के टिकट बंटे हैं उससे पार्टी की यह मूल अवधारणा कहीं न कहीं चोटिल हुई है जैसे घर को ही आग लग गई घर के चिराग से। अरविन्द केजरीवाल के खासमखास और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने जैसे गौतमबुद्घ नगर से पार्टी के तमाम आम कार्यकत्र्ताओं के दावों को दरकिनार रखते हुए अपने एक रिश्तेदार के.पी.सिंह को वहां से टिकट दिलवा दिया। इसको लेकर ‘आप’ पार्टी का कैडर खासा नाराज है। |
Feedback |