निजी अस्पतालों की मनमानी पर कैसे लगे लगाम |
July 12 2020 |
दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की मारम-मार मच गई है। दिल्ली सरकार के पास इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि जो प्राइवेट अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत हैं, वे इससे अपने पैसा बनाने का उपक्रम साध रहे हैं। वे ज्यादा से ज्यादा मरीज को अपने प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं और सरकार द्वारा पूछे जाने पर बेड की गलत संख्या बताते हैं, यहां तक कि वेंटिलेटर की संख्या बताने में भी वे गड़बड़ी कर रहे हैं। जब इस बात की इत्तला दिल्ली सरकार को हुई तो इस हालात से निपटने के लिए सरकार ने एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला। ऐसे 114 प्राइवेट अस्पतालों में दिल्ली सरकार ने प्रति अस्पताल 2 नर्सिंग स्टॉफ के हिसाब से अपने लोग वहां लगा दिए और इन्हें लियाजन अफसर का नाम दिया गया। इन |
Feedback |