सपा पर कैसी बरसी कृपा?

September 21 2014


यूपी के इन उप चुनावों में 11 में से 8 सीटें जीतने के बाद मुलायम-अखिलेश के हौंसले बम-बम हैं, अब उनके दरबार में पहले से कहीं ज्यादा भीड़ जुटने लगी है। यादव परिवार को लगता है कि जब 2012 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मुलायम लहर के बावजूद जब वे ये सीटें हार गए तो ढाई वर्षों के उपरांत अब भाजपा के हाथों से ये सीटें छीन लेना एक बड़ी बात है। दरअसल उन उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग आधा रह गया, सपा अपने परंपरागत वोटरों को मसलन यादव, मुस्लिम व पिछड़ी जातियों के मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने में कामयाब रही, वहीं एक-एक विधानसभा सीट पर मुलायम ने अपने 10-10 मंत्रियों की डयूटी लगा रखी थी, यही आदेश प्रधानों के लिए भी था, चुनांचे मंत्रियों ने पानी की तरह अपना पसीना और पैसा बहाया, वहीं भाजपा के अपने परंपरागत वोटर उदासीन रहे, सो, ऐसे में पासा पलट गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!