लौट के हुड्डा घर को आए |
June 20 2016 |
ज़ी के सर्वेसर्वा सुभाष चंद्रा को राज्यसभा भेजने में अहम भूमिका निभाने वाले भूपिंदर सिंह हुड्डा के सिर लगातार सीबीआई जांच की तलवार लटक रही है। सूत्र बताते हैं कि हुड्डा इस बात को लेकर बेहद आक्रांत हैं कि कहीं उनका हश्र भी इनेलोद प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला जैसा न हो जाए, तो उन्होंने अपने कुछ करीबी सूत्रों की मदद से मोदी सरकार से भी अपने बेहतर रिश्ते बनाने की शुरूआत कवायद शुरू कर दी। जब इस बात की भनक कांग्रेस हाईकमान को लगी तो उसने हुड्डा को तलब कर उनकी क्लास ली। सूत्र बताते हैं कि अपने पार्टी हाईकमान से नाराज़ हुड्डा पहले तो एक नई क्षेत्रीय पार्टी लांच करने का मन बना चुके थे, क्योंकि स्वयं सोनिया ने हुड्डा पुत्र दीपेंद्र को संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने से मना कर दिया था। पर सोनिया के एक करीबी नेता के बीच-बचाव के बाद अब यह मामला ठंडा पड़ा है और अब हुड्डा ने तय किया है कि वे कांग्रेस में रह कर ही जाटों की सरपरस्ती करेंगे। |
Feedback |