90 फीसदी विधायकों के टिकट कटेंगे?

October 03 2021


गुजरात में भाजपा नेताओं के एक वर्ग में गुस्सा उबाल मार रहा है कि दशकों से वे कमल को सिंचित करने में अपना खून-पसीना लगा रहे हैं पर जब मुख्यमंत्री बनने की बारी आती है तो सर्वशक्तिमान किसी अनजाने से चेहरे पर दांव लगा देते हैं, जैसा कि कर्नाटक में बासवराज बोम्मई के चुनाव में हुआ, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी का नंबर कैसे लग गया किसी को कानों कान खबर न हुई। अब हिमाचल और हरियाणा में भी सीएम बदलने के कयास सुने जा रहे हैं। रही बात गुजरात की तो यहां सीएम बदलने के बाद अब गाज भाजपा विधायकों पर गिरने वाली है, सूत्र बताते हैं कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ वाला फार्मूला अब गुजरात में भी दुहराया जाएगा। सूत्रों की मानें तो केवल 5 फीसदी वर्तमान विधायकों को ही दुबारा टिकट दिया जाएगा यानी 90 फीसदी भगवा विधायकों की टिकट काटने की तैयारी है। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के कुल 112 विधायक हैं, यानी इस गणना के मुताबिक तकरीबन 101 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। भाजपा कर्णधारों का मानना है कि एंटीकम्बेंसी सरकार में व्यक्ति विशेष से होती है, तो व्यक्ति बदल दो तो मतदाताओं की नाराज़गी भी खत्म हो जाती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!