हार पर प्रहार

December 26 2022


संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा सांसदों की बैठक संसद सौंध में आहूत थी, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा सांसदों का जमावड़ा जुटा था। आम तौर पर पार्लियामेंट्री एनेक्सी में प्रधानमंत्री का प्रवेश सामने के दरवाजे से होता है, जहां भाजपा के राष्ट्रय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बड़ी सी माला लेकर पीएम की अगवानी के लिए मुस्तैद थे। पर इस बार पीएम वहां पहुंचे पिछले गेट से, नड्डा भी भागे-भागे पीछे वाली गेट पर पहुंचे, पीएम का स्वागत किया। मोदी ने नड्डा से चुटकी ली ’यह हिमाचल का हार पहना रहे हैं?’ नड्डा कुछ समझ पाते इससे पहले पीएम आगे बढ़ गए। उस मीटिंग में पीएम ने गुजरात की शानदार जीत के लिए वहां के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की पीठ बार-बार थपथपाई, बिचारे नड्डा के लिए इशारा ही काफी था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!