स्वामी का क्या होगा?

February 19 2022


पिछले दिनों चर्चित सुब्रह्मण्यम स्वामी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने नागपुर जा पहुंचे, सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख के समक्ष अपना दर्द बयां करते हुए स्वामी ने कहा-’मैं हिंदुत्व की रक्षा के लिए, इसे आगे बढ़ाने के लिए इतना कुछ कर रहा हूं, पर मेरे साथ क्या हो रहा है? एक राज्यसभा तक नहीं मिल रही है?’ स्वामी ने भागवत से गुजारिश की-’बस आप ही मुझे न्याय दिलवा सकते हैं।’ संघ प्रमुख ने स्वामी को आश्वासन देते हुए कहा-’आप चिंता न करें, मैं बात करूंगा।’ सूत्रों की मानें तो इसके कुछ दिन बाद किसी कार्यवश भाजपा के नंबर दो अमित शाह ने संघ प्रमुख को फोन लगाया तो उनसे भागवत ने स्वामी का जिक्र छेड़ दिया और कहा-’उनके (स्वामी) लिए आप लोगों को कुछ करना चाहिए।’ कहते हैं इस पर शाह ने छूटते ही भागवत से कहा-’इन्होंने कोई सीमा नहीं छोड़ी हमारे लिए कि हम इनके लिए कुछ कर सकें।’ कुछ पल ठहर कर फिर भागवत ने कहा-’हिंदुत्व के लिए फिर कौन लड़ेगा जब हमारे पास अपने योद्धा को देने के लिए ही कुछ नहीं है। आप एक काम तो कर सकते हैं कि इनका पंडारा पार्क वाला सरकारी घर और इनकी सुरक्षा पहले की तरह ही बहाल रहने दीजिए।’ इस पर शाह ने कहा कि ’वे इस मुद्दे पर पीएम से बात करेंगे।’ सूत्रों की मानें तो इसके बाद संघ सुप्रीमो ने स्वामी को फोन लगा कर कहा कि ’वे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें, अपनी पसंद की सीट चुन लें और वहां अभी से तैयारी शुरू कर दें।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!