सीताराम के मन का कोहराम

September 04 2022


माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पर उनके पार्टी जन ही लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें अपनी पार्टी से कहीं ज्यादा कांग्रेस और गांधी परिवार की चिंता सताती रहती है। सो, पिछले दिनों संपन्न हुई पार्टी बैठक में जब येचुरी ने खम्म ठोक कर यह दावा किया कि ’अब उनका एकमात्र लक्ष्य रहेगा कि कैसे वे 24 के चुनावों में तीसरे मोर्चे को खड़ा किया जा सके।’ इस पर केरल के सीएम विजयन ने येचुरी को टोकते हुए कहा कि ’आप जिस गांधी परिवार और कांग्रेस की चिंता करते हुए कभी नहीं थकते भूलिए मत केरल में हमारी टक्कर भी उसी पार्टी से है। भाजपा तो हमारे मुकाबले में कहीं दूर-दूर तक नहीं है। फिर भी आप जब देखो कांग्रेस की ही सेवा करते दिखते हैं।’ इस पर येचुरी ने खुद को संयत करते हुए कहा कि ’पहले मुझे कांग्रेस के सिवा भाजपा का कोई और विकल्प नहीं दिख रहा था। अब जब से नीतीश कुमार ने भाजपा को लात मारी है, मेरा नीतीश को लेकर भरोसा बढ़ गया है कि वे तीसरे मोर्चे के लिए सबसे उपयुक्त चेहरे हैं।’ बैठक में एक खामोशी छा गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!