शिवराज व वसुंधरा के चेहरों पर लगेगा दांव

March 15 2023


भाजपा शीर्ष ने एक तरह से यह फैसला कर दिया है कि ’आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में यहां के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया के चेहरों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।’ सूत्र बताते हैं कि पार्टी के अंदरूनी सर्वेक्षणों के नतीजों ने भगवा शीर्ष को यह फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है। पार्टी को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अगर शिवराज या वसुंधरा को छेड़ा गया तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। नहीं तो अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड, गुजरात व त्रिपुरा के फार्मूले को मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाएगा और वहां के मौजूदा सीएम शिवराज चौहान को दिल्ली बुला कर केंद्र सरकार में कोई महती जिम्मेदारी दी जाएगी। पर विश्वस्त सूत्रों की मानें तो भाजपा की एक उच्च स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में स्वयं पीएम मोदी ने इस आइडिया को सिरे से नकार दिया और उन्होंने कहा कि ’मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, कई अच्छी और नई योजनाएं लेकर आए हैं, पार्टी कैडर को इन योजनाओं का प्रचार लोगों में करना चाहिए।’ इससे इस बात के साफ संकेत मिलते हैं कि नवंबर 23 में आहूत होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिवराज ही भाजपा की ओर से सीएम फेस होंगे। रही बात राजस्थान की तो इस 4 मार्च को सालासर में वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस के मौके पर एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी में अपने विरोधियों को लगभग चौंका ही दिया। वसुंधरा के इस शक्ति प्रदर्शन में भाजपा के 70 में से 50 विधायकों की उपस्थिति दर्ज हुई, जो एक हैरान करने वाली बात थी। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह भी खास तौर पर सालासर पधारे जो कि कहीं न कहीं इस बात का संकेत था कि वसुंधरा का दिल्ली के साथ मेल मिलाप हो चुका है। और पार्टी आने वाले चुनाव में वसुंधरा को ही अपने सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। उस समारोह में वसुंधरा समर्थकों ने एक दिलचस्प नारा भी लगाया-’केसरिया में हरा हरा, राजस्थान में वसुंधरा।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!