वेणुगोपाल की चिट्ठी हिंदी में |
July 11 2023 |
ख्अभी पिछले दिनों यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के पास कांग्रेस के ‘ाक्तिशाली महासचिव के सी वेणुगोपाल का एक कथित पत्र हिंदी में पहुंचा, जिसमें वेणुगोपाल झांसी और जौनपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को रद्द करने की बात कर रहे हैं, पर खाबरी को इस पत्र को लकर ‘ाुरू से एक संशय था सो उन्होंने वेणुगोपाल के इस पत्र की संस्तुतियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। अमूमन वेणुगोपाल की ओर से जब कोई भी पत्र भेजा जाता है वह अंग्रेज़ी में होता है। कहा जाता है कि वेणुगोपाल को हिंदी नहीं आती और ऐसे में बताया जाता है कि दूसरे को यानी खाबरी को ठीक से अंग्रेज़ी नहीं आती, तो दोनों के बीच संवाद सेतु कायम कैसे हो? यही सबसे बड़ा सवाल है। वैसे भी वेणुगोपाल का आॅफिस कोई चिट्ठी भेजने के बाद संबंधित व्यक्ति को फोन भी कर देता है, पर इस बार खाबरी के पास कोई फोन नहीं आया। खाबरी समझते रहे कि उन्हें भेजा गया यह पत्र जाली है सो, झांसी और जौनपुर के कार्यकारी अध्यक्षों की कुर्सी अब तक सलामत बची है। |
Feedback |