वाड्रा करीबी को केरल से राज्यसभा?

March 19 2022


एक ओर तो कांग्रेस में अंदरूनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं गांधी परिवार है जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा। जैसे कि केरल से आने वाली एकमात्र राज्यसभा सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी ने पूरी उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन इस सीट पर उनकी जगह जो नाम चल रहा है वह हैं कांग्रेस के तेलांगना प्रभारी कृष्णन श्रीनिवासन का, श्रीनिवासन राबर्ट वाड्रा के स्वामित्व वाली कई कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल हैं। जब से राज्यसभा की दावेदारी का मामला सामने आया है केरल की कांग्रेस इकाई में बवाल मचा हुआ है और एके एंटोनी अपने करीबियों के समक्ष राजनीति से संन्यास लेने की बात करने लगे हैं। कांग्रेस के जी-23 के एक प्रमुख नेता आनंद शर्मा की राज्यसभा की मियाद अब खत्म होने वाली है। आनंद शर्मा को लंबे समय से राज्यसभा में बने रहने की आदत सी हो गई है। सो, उन्होंने इस दफे गांधी परिवार की परिक्रमा से बेहतर समझा कि वे पंजाब से आम आदमी पार्टी के समर्थन से ऊपरी सदन में पहुंच जाए। इसके लिए बकायदा वे आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिल कर गुफ्तगू भी कर पाए हैं। पर केजरीवाल के राजनैतिक शैली को देखते हुए इस बात की उम्मीद बेहद कम लगती है कि वे आनंद पर कृपा बरसाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी अभी तक किसी हैवीवेट को राज्यसभा में लेकर नहीं आई है। आनंद शर्मा की राज्यसभा की मियाद 2 अप्रैल को खत्म हो रही है, अब वे फिर से कहने लग गए हैं कि ’मैं कांग्रेस का वर्कर हूं।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!