वसुंधरा और राजस्थान की वजह से वह मियाद टल गई |
March 15 2023 |
अब तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की तारीखों को लेकर जितनी भी अटकलें लगी, उनमें से कोई भी मुकम्मल तस्वीर नहीं बन पाई। पर सत्ता शीर्ष से उठने वाले कयासों के धुओं की भला कैसे अनदेखी की जा सकती है। 22 फरवरी से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का खम्म ठोक कर दावा करने वाले वही सूत्र कहते हैं कि ’सिर्फ वसुंधरा और राजस्थान की वजह से वह मियाद टल गई।’ विस्तार की नई तारीख ये तीन मार्च की बता रहे हैं, कहते हैं 2 मार्च को त्रिपुरा, मेघालय व नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और 3 मार्च को मोदी मंत्रिमंडल का चिर प्रतीक्षित विस्तार हो जाएगा। इस विश्वसनीय सूत्र का दावा है कि इस बारे में राष्ट्रपति भवन को भी इत्तला भेज दी गई है। |
Feedback |