राहुल के ’सुपर सिक्स’

October 31 2022


राहुल गांधी की अपने खास वफादारों की एक कोर टीम है, जो अब तक पार्टी के तमाम अहम फैसले लेती आई है। इस टीम के सबसे अहम सदस्य हैं केबी बायजू, जो कभी एसपीजी में हुआ करते थे। अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ वे राहुल की कोर टीम में शामिल हो गए। कहते हैं यह बायजू ही हैं जिनकी राहुल दरबार में सबसे ज्यादा तूती बोलती है। कांग्रेसी गलियारे में यह भी कहा जाता है कि ’किसी नेता या कार्यकर्ता का राहुल से मिल पाना तब तक असंभव है जब तक बायजू उसे हरी झंडी न दे।’ यानी पार्टी में बिना पद के वे सबसे ताकतवर शख्स हैं, जो इन दिनों राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में भी साये की तरह उनके साथ हैं। राहुल के सुपर सिक्स के दूसरे सबसे ताकवर शख्स हैं बिहार के सुपौल जिले से ताल्लुक रखने वाले कौशल किशोर विद्यार्थी, विदेश से पढ़े-लिखे हैं, यंग हैं, डायनामिक हैं और सोशल-डिजिटल मीडिया में खासी दक्षता रखते हैं, राहुल के संसदीय कार्यों को निपटाने का जिम्मा भी इन्हीं के पास है। राहुल के सुपर सिक्स के तीसरे अहम सदस्य हैं केसी वेणुगोपाल जो राजनैतिक फैसलों में राहुल की मदद करते हैं। राहुल के पुराने विश्वस्त सहयोगी कनिष्क सिंह फंड जुटाने का जिम्मा संभालते हैं। राहुल के सुपर सिक्स के पांचवें सदस्य हैं अलंकार सवई और छठे सचिन राव। खड़गे की असली चुनौती राहुल के इस सुपर सिक्स से पार पाने की है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!