राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव की तैयारी |
March 15 2023 |
भाजपा की अयोध्या में 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव की तैयारी है, 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन इस भव्य राम मंदिर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होना है, और भाजपा की मंशा देश को यह संदेश देने की है कि ’अगर हिंदुत्व का कोई सच्चा रक्षक है तो वे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!’ |
Feedback |