रतन टाटा की बॉयोग्राफी पर बनेगी फिल्म

October 31 2022


टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा की अधिकृत बॉयोग्राफी-’रतन एन टाटाः द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी’ अगले माह नवंबर में बाजार में आने को तैयार है। इसको लिखा है केरल कैडर के एक पूर्व आईएएस अफसर थॉमस मैथ्यू ने। इस पुस्तक के प्रकाशक हैं हार्पर कॉलिन्स। माना जा रहा है कि इस पुस्तक की रॉयल्टी के तौर पर प्रकाशक ने लेखक मैथ्यू को दो करोड़ रुपयों की भारी भरकम राशि अदा की है। मैथ्यू पहले भी दो पुस्तक लिख चुके हैं। थॉमस का जलवा कांग्रेसी नेता के.करूणाकरन के जमाने में सबके सिर चढ़ कर बोलता था। प्रणब मुखर्जी जब देश के राष्ट्रपति थे तो सन् 2016 में थॉमस उनके अतिरिक्त सचिव के पद से रिटायर हुए थे। प्रकाशक को उम्मीद है कि रतन टाटा की बॉयोग्राफी मार्केट में आते ही बिक्री के तमाम रिकार्ड तोड़ देगी। रतन टाटा की जिंदगी पर फिल्म और शोज़ बनाने के लिए तमाम बड़े निर्माता और प्रोडक्शन कंपनी थॉमस को इसके राइट्स के लिए मुंह मांगे दाम देने को तैयार हैं, पर थॉमस अभी थोड़ा इंतजार करना चाहते हैं, एक बार वे मार्केट में अपनी इस पुस्तक का पहले रिस्पांस देखना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!