योगी का हटना इतना आसान नहीं

June 06 2021


उत्तर प्रदेश के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की पेशानियों पर बल पड़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को तीन दिनों के लिए इस आग्रह से लखनऊ रवाना किया था कि वे कोई बीच का रास्ता निकालें। संतोष ने यूपी के दोनों मुख्यमंत्रियों, 16 नाराज़ मंत्रियों, कई नाराज़ पार्टी विधायकों के अलावा संघ के क्षेत्र और प्रांत प्रचारकों को एक-एक कर अकेले में बुलाया और उनका फीडबैक लिया। मंत्रियों की यह आम शिकायत थी कि ’मुख्यमंत्री काम करने की आजादी नहीं देते हैं, यहां तक कि उनके अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं।’ इसके बाद बीएल संतोष ने सीएम योगी के साथ ढाई घंटे एक बंद कमरे में मुलाकात की और फिर कमरे से बाहर निकल वहां उपस्थित पत्रकारों से कहा कि ’योगी जी ने कोविड प्रबंधन का बहुत बढ़िया कार्य किया है।’ दिल्ली पहुंच कर शीर्ष नेतृत्व को यह संपूर्ण ब्यौरा देने के बाद संतोष ने संघ का यह संदेश भी दे दिया कि ’हटाने को तो हमने कल्याण सिंह को भी हटा दिया था, उसके बाद यूपी में पार्टी को 20 वर्षों तक सांप सूंघ गया था, योगी को हटा कर भी आप यही गलती करेंगे।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!